होम बॉलीवुड भुज फिल्म का दमदार टीजर जारी, कल रिलीज होगा ट्रेलर

भुज फिल्म का दमदार टीजर जारी, कल रिलीज होगा ट्रेलर

565
0
bhuj

रविवार को अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj The Pride of India) के टीजर को जारी कर दिया गया है, जिसे लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है।

फिल्म के ट्रेलर को सोमवार यानी 12 जुलाई को जारी किया जाएगा। टीजर को देख कर लग रहा है कि लोगों को फिल्म में देशभक्ति और एक्शन का डबल डोज मिलने वाला है। 

‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj The Pride of India)  के टीजर में अजय देवगन के अलावा नोरा फतेही, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकारों की भी दमदार झलक देखने को मिल रही है।

बता दें कि फिल्म आगामी 13 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। 

Bhuj

फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए अजय ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई”। साथ ही बताया कि सोमवार को इसका ट्रेलर लोगों के सामने आएगा।

बता दें कि यह फिल्म 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई एक घटना पर आधारित हुई। फिल्म में अजय देवगन स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक के रोल में दिखेंगे। वहीं, संजय दत्त रणछोड़दास, नोरा हीरा रहमान और सोनाक्षी सिन्हा सुंदरबेन जेठा के रूप में दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें – अपने पति के साथ बेहद रोमांटिक नजर आ रही हैं दिव्यांका त्रिपाठी, फोटो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें