भूमि पेडनेकर की गिनती मौजूदा समय में बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है. इसी बीच उनका एक नया वीडियो सामने आया, जो इंटरनेट काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस थोड़े शॉक हो गए हैं. 

बता दें कि भूमि पेडनेकर गुरुवार की देर रात एक शख्स के साथ नजर आईं. इस वीडियो में वो एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं. पैपराजी का दावा है कि साथ नजर आ रहा शख्स उनका बॉयफ्रेंड हैं और एक्ट्रेस एक डिनर डेट से लौट रही हैं. वीडियो में दोनों एक कैफे से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. 

भूमि पेडनेकर और उनके बॉयफ्रेंड ने ऑल ब्लैक आउटफिट पहन रखे हैं. दोनों कैफे से निकलकर गाड़ी में बैठते नजर आ रहे हैं. कई लोग एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड को देखकर शॉक्ड हैं. वहीं कई लोगों ने एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और उनके बॉयफ्रेंड को बुरी तरह ट्रोल कर दिया है. एक शख्स ने लिखा, ‘क्या करूं हंसी नहीं रोक पा रहा, इससे अच्छा तो दीपक कलाल है.’ वहीं कई लोगों ने शॉक वाला इमोजी पोस्ट किया है. वहीं कई लोगों ने हंसने वाला इमोजी पोस्ट किया है.

वैसे ये वीडियो सामने आते ही झट से वायरल हो गया है. कई लोग जानना चाहते हैं कि भूमि पेडनेकर के बॉयफ्रेंड का नाम क्या है और वो कौन हैं. फिलहाल, अभी तक इस बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है. एक्ट्रेस की ओर से भी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि साथ नजर आ रहा शख्स उनका बॉयफ्रेंड है.

पिछला लेखगदर 2 के इस गाने में हुआ बड़ा बदलाव
अगला लेखअमृता अरोड़ा के पिता की तबियत बेहद खराब

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here