होम मनोरंजन गदर 2 के इस गाने में हुआ बड़ा बदलाव

गदर 2 के इस गाने में हुआ बड़ा बदलाव

1176
0

दिग्गज फिल्म अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर इन दिनों लोगों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. बता दें कि जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज होने के दिन पास आ रहे हैं. वैसे वैसे नए-नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘उड़ जा काले कावा तेरे मुंह विच खंड पावा’ रिलीज हुआ. लोगों ने इस गाने को भरपूर प्यार दिया. वहीं ‘गदर 2’ के निर्माता दूसरे गाने ‘मैं निकला गाड़ी लेके’ को भी फिर से बनाने जा रहे हैं.

गदर में ‘मैं निकला गाड़ी लेके’ को उदित नारायण ने गाया था. वहीं ‘गदर 2’ में इस गाने में आपको दो सिंगर की आवाज का जादू सुनने को मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार गदर-2 में अरिजीत सिंह ओजी गायक उदित नारायण के साथ गाना गाएंगे. बता दें अरिजीत सिंह इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय गायकों में से एक हैं और उनकी मधुर आवाज फैंस को काफी पसंद आती है.

अरिजीत उदित नारायण के साथ सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 में रीप्राइज वर्जन गाएंगे.  मैं निकला गाड़ी लेके आज भी शादियों और समारोहों में बजाया जाता है. जब निर्माताओं ने गाने को दोबारा बनाने का फैसला किया, तो वे मूल संख्या के साथ छेड़छाड़ करने के बजाय इसमें कुछ ताजगी जोड़ना चाहते थे. जिसके बाद निर्माताओं ने अरिजीत सिंह को चुनने का फैसला किया. रिपोर्ट के अनुसार नए वर्जन में अरिजीत उत्कर्ष शर्मा के लिए गाएंगे जबकि उदित नारायण सनी देओल की आवाज होंगे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें