दिग्गज अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता परेश रावल इन दिनों अपने एक बयान के कारण काफी मुश्किलों में हैं. बता दें कि उन्होंने हाल ही में बंगालियों पर टिप्पणी कर दी थी जिसको लेकर उनकी मुसीबत बढ़ती जा रही है. खबरों के अनुसार वाम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने इस मामले पर पुलिस को शिकायत की थी. नेता ने एक्टर पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने गुजरात में बीजेपी की चुनावी रैली के दौरान बंगालियों के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था.

एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है. साथ ही परेश को पुलिस ने पूछताछ के लिए 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक कोलकाता के तलतला पुलिस थाने में पेश होने को कहा है. जानकारी के अनुसार एक्टर पर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस भेजा है.

बता दें परेश रावल ने गुजरात के वलसाड में रैली को संबोधित किया था. उस दौरान उन्होंने महंगे हुए गैस सिलेंडर को लेकर बात कही थी. साथ ही मंहगे सिलेंडर को लेकर सफाई दी थी. उन्होंने कहा था ‘गैस सिलेंडर मंहगा है लेकिन ये सस्ता हो जाएगा. लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा, लेकिन क्या होगा जब रोहिंग्या मुस्लिम और बांग्लादेशी आपके आसपास रहने लगेंगे. जैसा कि दिल्ली में हो रहा है. तब आप गैस सिलेंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे? इस भाषण के बाद परेश रावल की काफी आलोचना हो रही है. इसके बाद परेश ने माफी भी मांगी है साथ ही कहा है ये बयान ‘बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के संदर्भ में था. 

पिछला लेखशहीद के बच्चों के साथ राम चरण ने ली सेल्फी
अगला लेखनहीं रही मनोज बाजपेयी की माँ

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here