होम टेलीविजन बिग बॉस फेम अर्शी खान करेंगी ‘स्वयंवर’, जोरों से चल रही तैयारियाँ

बिग बॉस फेम अर्शी खान करेंगी ‘स्वयंवर’, जोरों से चल रही तैयारियाँ

476
0
Bigg Boss

बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14) के बाद एक्ट्रेस अर्शी खान फिर से सुर्खियों में हैं। आजकल अर्शी सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और बताया जा रहा है कि जल्द ही वह छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं, जहाँ उनका स्वयंवर होगा।

बताया जा रहा है कि शो के निर्माताओं ने अर्शी खान से स्वयंवर को लेकर बात किया है। उन्होंने इसके लिए खामी भर दी है और इसे लेकर जोर-शोर से तैयारियाँ चल रही हैं।

Bigg Boss 14

इस स्वयंवर शो को राहुल महाजन द्वारा होस्ट करने की संभावना है और शो का नाम ‘आएंगे तेरे साजना (सीजन वन विद अर्शी खान)’ होगा।

बता दें कि एक समय अर्शी की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। लेकिन, बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14) ने उनकी जिंदगी को एक नया मोड़ दिया। हाल ही में, उन्होंने मुंबई में अपना घर खरीदा था।

याद दिला दें कि टीवी पर अभी तक राखी सावंत, राहुल महाजन, रतन राजपूत और शहनाज गिल जैसे लोगों का स्वयंवर हो चुका है।

यह भी पढ़ें – मनोज बाजपेयी की पत्नी नेहा को हुआ कोरोना, लोगों से की नियमों को मानने की अपील

यह भी पढ़ें – आलिया ने बिकनी में किया फोटोशूट, लोगों ने कहा ‘जलपरी’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें