होम टेलीविजन Bigg Boss 15: देवोलीना भट्टाचार्जी ने अभिजीत से कहा – अपनी हद...

Bigg Boss 15: देवोलीना भट्टाचार्जी ने अभिजीत से कहा – अपनी हद में रहो…

470
0

‘बिग बॉस 15’ में फिलहाल ग्रैंड फिनाले की होड़ मची हुई है। इसी बीच निर्माताओं ने शो के एक नए प्रोमो वीडियो को जारी किया है, जिसमें प्रतिभागियों का खूब हंगामा देखने के लिए मिल रहा है। 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रतिभागी देवोलीना भट्टाचार्जी काफी भड़की हुई हैं। दरअसल, सभी को एक काम दिया गया है, जिसमें उन्हें म्यूजियम से चीजें चुरानी होंगी और इस दौरान अभिजीत कई चीजें चुराते हुए दिखाई देते हैं।

लेकिन, अभिजीत, देवोलीना से कहते हैं कि उनके पास चोरी की कई  चीजें हैं और देवोलीना का गाल छू लेते हैं। शुरू में तो देवोलीना कुछ नहीं कहती हैं। इससे अभिजीत का हौंसला बढ़ जाता है और वह कहते हैं कि वह उनके लिए कुछ भी करेंगे, उन्हें एक किस चाहिए।

यह सुन देवोलीना का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगती हैं। वह अभिजीत को अपने हद में रहने की हिदायत देती हैं। देवोलीना, उन्हें समझाती हैं कि वह उनकी अच्छाई का फायदा न उठाएं। फिर, अभिजीत कहते हैं कि वह सिर्फ मजाक कर रहे हैं, तो उनका गुस्सा शांत होता है।

यह भी पढ़ें – सलमान ने कैटरीना को दिया सबसे महंगा तोहफा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें