होम टेलीविजन ‘बिग बॉस 15′ फेम अभिजीत बिचुकले ने दी जहर खाने की धमकी

‘बिग बॉस 15′ फेम अभिजीत बिचुकले ने दी जहर खाने की धमकी

563
0

‘बिग बॉस 15′ फेम अभिजीत बिचुकले और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। अब अभिजीत ने जहर खाने की धमकी दे दी है। 

दरअसल, अभिजीत ने बीते दिनों देवोलीना को किस कर लिया था। जिसके बाद दोनों की तीखी लड़ाई हुई और वह सबसे रडार पर आ गए। उनका कहना है कि वह घर की गतिविधि से खुश नहीं हैं।

वहीं, प्रतीक सहजपाल ने उन्हें चेतावनी दी कि वह ऐसा कुछ न सोचें। उन्होंने कहा कि यह शो आपको घर छोड़ने के लिए कह सकता है। वह अफसाना खान की घटना का उदाहरण भी देते है और कैसे उसे घर छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था।

बता दें कि बीते एपिसोड में अभिजीत को निशांत भट और प्रतीक सहजपाल से दखल करने और देवोलीना के साथ अपने मतभेदों को सुलझाने में मदद करने का अपील  करते हुए देखा गया। राजीव अदतिया अभिजीत को सलाह देते हैं कि वह आगे से किसी भी विवाद में पड़ने से बचने के लिए देवोलीना से दूर रहें।

यह भी पढ़ें – नुसरत ने पूरी की ‘जनहित में जारी’ फिल्म की शूटिंग

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें