‘बिग बॉस 17’ के हालिया एपिसोड में अंकिता लोखंडे ने बार फिर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए नए खुलासे किए है. अंकिता लोखंडे को मुनव्वर फारुकी से बात करते देखा गया. जहां वह मुनव्वर से अपने टूटे दिल का हाल बताती है. मुनव्वर इस पर एक शायरी बोलते हैं और तभी अंकिता उन्हें कहती है कि ‘मत बोल ये सब बहुत हिट करती है, लेकिन आपने जो भी कहा वह मुझे पसंद आया.’ फिर एक्ट्रेस ‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ का गाना ‘कौन तुझे’ गाने लगती हैं. 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आए थे.

बिग बॉस हाउस में अंकिता, सुशांत को याद करते हुए मुनव्वर से कहाती है कि ‘बहुत अच्छा इंसान था वो मैं ऐसे बोलती हूं न कभी था तो मुझे इतना अजीब लगता है. मतलब अभी तो ठीक है नॉर्मल हो गया है. विकी का भी दोस्त था सुशांत ये तो आप जानते हैं, लेकिन अब वो नहीं रह रहा है. मैं उसके अंतिम संस्कार में भी नहीं जा पाई थी.’ इस बात पर मुनव्वर चौक जाते हैं और पूछते है आप अंतिम संस्कार में क्यों नही गए थे. 

इसके बाद मुनव्वर ने अंकिता से सुशांत की मौत के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा, ‘अभी ये बात नहीं करना चाहती हूं, लेकिन ऐसा नहीं है कि मुझे तुझे बताना नहीं चाहती.’ ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता ने खुलासा किया कि वह सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं क्योंकि उनकी लिए यब खबर चौंकाने वाली थी. अंकिता ने कहा कि ‘मैं तो उसके अंतिम संस्कार पर भी नहीं गई थी. मैं जा ही नहीं पाई मुझे लगा मैं नहीं देख सकती ये सब मैं ये देख ही नहीं सकती थीं.’

पवित्र रिश्ता फेम अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘विक्की ने बोला कि तू जा देखकर आ मैंने कहा नहीं. कैसे देख सकती हूं. मैंने ये सब नहीं देक सकती हूं.’ अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने पति के साथ बिग बॉस में धमाकेदार गेम खेलते नजर आ रही हैं. 

पिछला लेखवरुण ने की करण की बोलती बंद
अगला लेखवीर और एकता को मिला एमी अवॉर्ड्स

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here