‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को लेकर इन दिनों हर तरफ काफी बज बना हुआ है. बता दें कि इस शो में लोगों को हर दिन एक नया ड्रामा, कंट्रोवर्सी और इंटेंस कम्पटीशन देखने के लिए मिल रहा है. इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं.  

इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में बेबिका धुर्वे, पूजा भट्ट और एल्विश यादव नजर आ रहे हैं. तभी एल्विश कहते हैं कि आज एलिमिनेशन होगा. इस पर पूजा भट्ट कहती हैं कि आपको किसने बताया. इसके जवाब में एल्विश कहते हैं, ‘मैंने फोन में देख लिया था.’ जवाब में पूजा भट्ट कहती हैं, ‘आपने फोन देख लिए, मैंने ऐसे ही बाहर छोड़े थे.’ इसके बाद एल्विश कहते हैं कि वो पूजा भट्ट के सामान में देख रहे थे कि उनके पास और किस-किस रंग के सामान हैं.

वहीं एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूजा भट्ट के साथ जिया शंकर और बेबिका धूर्वे खड़ी हैं. वीडियो में बेबिका, पूजा भट्ट से कुछ इशारा करते हुए भेजने के लिए कह रही हैं. इस पर वो कहती हैं, ‘अभी भेज दूं, मेरा फोन पड़ा है बाथरूम में.’ इस पर जिया कहती हैं कि अभी नहीं बाद में भेज देना हमारे ग्रुप पर. इससे पहले भी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें लोगों ने दावा किया था कि पूजा भट्ट फोन का प्रयोग करती दिख रही थीं. वो सीन कास्टिंग टास्क का था. 

वैसे इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि पूजा भट्ट के पास घर में फोन हैं. वो लगातार इस बात का जिक्र मजाक में करती हैं और इसी वजह से लोगों को लगने लगा है कि शायद सच में उनके पास फोन है. इसी वजह से सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. वैसे इस तरह की खबरे पुराने सीजन्स में भी सामने आती रही हैं. कई बार लोगों ने दावा किया कि कंटेस्टेंट के पास घर में फोन हैं, लेकिन इसकी कभी भी पुष्टि नहीं हुई.

पिछला लेखआलिया कश्यप की सगाई में पहुँचे कई स्टार किड्स
अगला लेखनितिन चंद्रकांत देसाई आत्महत्या मामले में नया खुलासा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here