होम मनोरंजन ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के ग्रैंड फिनाले में सलमान के साथ नजर...

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के ग्रैंड फिनाले में सलमान के साथ नजर आ सकते हैं शाहरुख

968
0

विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का ग्रैंड फिनाले आज होने वाला है. बता दें कि इस शो में अब टॉप 5 कंटेस्टेंट ही बचे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि फिनाले पर धमाल मचाने के लिए बॉलीवुड के ‘करण-अर्जुन’ की जोड़ी देखने को मिल सकती है. 

सलमान खान के शो  ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के फिनाले में सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मौजूदगी होने की बातें सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है कि टीम ने दोनों से बातचीत की है. ‘बिग बॉस खबरी’ की हालिया पोस्ट में कहा गया, ‘शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण फिल्म ‘जवान’ को प्रमोट करने के लिए ‘बिग बॉस ओटीटी 2′ ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बन सकते हैं. उनसे इसके लिए संपर्क किया गया है. क्या आप उन्हें फिनाले में देखना चाहेंगे?’

फिनाले में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, टोनी कक्कड़ और असीस कौर भी नजर आएंगे. फिनाले से पहले, टोनी और असीस अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को एंटरटेन करेंगी. उनकी उपस्थिति घर में म्यूजिकल सेलिब्रेशन लेकर आएगी. यह कंटेस्टेंट्स और व्यूअर्स दोनों के लिए एक यादगार होने वाला है. ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का यह सीजन एक रोमांचक यात्रा रही है. शो ने सुपर डुपर हिट का दर्जा हासिल कर लिया है, क्योंकि लोग इंटरनेट पर इसके रोमांचक ट्विस्ट और दिलचस्प पलों के बारे में चर्चा कर रहे हैं. यही वजह रही की इस बार के सीजन को 2 हफ्तों के लिए एक्सटेंड किया गया.

पहली बार ऐसा हो रहा है कि ‘बिग बॉस’ का फिनाले रविवार को नहीं बल्कि सोमवार को रखा गया है. शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट में पूजा भट्ट, मनीषा रानी, बेबिका धर्वे, अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव शामिल हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें