होम मनोरंजन बिग बॉस ओटीटी 2 पर उठे सवाल

बिग बॉस ओटीटी 2 पर उठे सवाल

1106
0

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जारी है और इस शो में लोगों को हर दिन एक नया ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है. बता दें कि इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं. इस शो में कंटेस्टेंट्स के ग्रुप बंटे हुए हैं, जिन्होंने अब तक दर्शकों का मनोरंजन किया और उन्हें बांधे रखा. इन लोगों की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है. इस सब से हट के अब एक नया खुलासा हुआ है. कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि पूजा भट्ट के पास घर में फोन है.

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का फिनाले वीक चल रहा है, लेकिन इससे पहले यह शो पूजा भट्ट द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल करने को लेकर विवादों में बना हुआ है. शो का कॉन्सेप्ट ऐसा है, जहां कंटेस्टेंट्स को बाहरी दुनिया से बिना किसी संपर्क के एक घर में रखा जाता है. हालांकि, शो में पूजा का फोन देखे जाने से विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो में पूजा घर के गार्डन एरिया में सोफे पर बैठकर बेबिका धुर्वे के साथ बातचीत कर रही हैं. पूजा वाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं, जबकि बेबिका ने सैटिन ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी हुई है. पूजा के बगल में मोबाइल फोन रखा नजर आ रहा है. 

इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर्स ने लिखा, ‘अब तो प्रूफ मिल गया…. ये है बिग बॉस की सच्चाई’, वहीं एक और शख्स ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह पैसे की ताकत है’, वहीं एक शख्स ने कहा, ‘इसका मतलब एल्विश सही बोल रहा था कि इसके पास फोन है, एलविश का शक सही निकला’. एक और शख्स ने कहा, ‘अरे उसका प्रीमियम मेंबरशिप बीबी का है.’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें