दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगा स्टार रजनीकांत की फिल्मों का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. उनकी फिल्म ‘जेलर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. लोगों में फिल्म को लेकर अलग लेवल का क्रेज देखने को मिल रहा है. सुपर स्टार रजनीकांत की दीवानगी एक बार फिर लोगों में देखी गई, लेकिन इसी बीच मेकर्स की चिंता बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म रिलीज होने के कुछ वक्त बाद लीक हो गई. 

एक ओर जहां दो साल बाद रजनीकांत ने बड़े पर्दे पर धमाकेदार अंदाज में कमबैक किया है. उन्होंने पहले दिन ही ग्रैड ओपनिंग से बवाल मचा दिया है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म की पायरेसी की खबरों ने तूल पकड़ लिया है. वैसे तो फिल्म ने एडवांस बुकिंस से ही अच्छी कमाई कर ली है, लेकिन पायरेसी की वजह से फिल्म मेकर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार रजनीकांत और तमन्ना भाटिया स्टारर ‘जेलर’ रिलीज के कुछ घंटों के भीतर लीक हो गई. ये बात फैलते इस फिल्म को काफी बड़ी संख्या में लोगों ने डाउनलोड भी किया है. 

सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार रजनीकांत की फिल्म को कई पायरेटेड साइट्स पर लीक किया गया है. फिल्मस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ को दुनियाभर में करीब 7,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं तमिलनाडु में इस फिल्म को करीब 11,00 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इश फिल्म को हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलायलम भाषाओं में रिलीज किया गया है.

पिछला लेख‘कुशी’ का ट्रेलर जारी
अगला लेखबिग बॉस ओटीटी 2 पर उठे सवाल

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here