होम मनोरंजन Bigg Boss OTT में अभिषेक मलहान को मिली बड़ी सजा

Bigg Boss OTT में अभिषेक मलहान को मिली बड़ी सजा

493
0

रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को शुरू हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं और इस शो में लोगों को हर दिन नये ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. बता दें कि इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं. इस शो में होल ही में टेरेंस लुईस ने घरवालों के बीच एक टास्क करवाया जिसमें उन्हें गेस करना था कि ये बात उनके बारे में किसने कही है. 

इसकी शुरुआत अभिषेक से हुई. फलक, बेबिका, जिया, मनीषा के अलावा भी कई लोगों पर आरोप लगाया गया, लेकिन इस टास्क के बाद एक और मजेदार चीज हुई, जिसकी वजह से साइरस ब्रोचा ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.

दरअसल शो में टेरेंस लुइस ने घरवालों से मजेदार डांस कराया, जिसमें साइरस ब्रोचा और मनीषा रानी ने एक साथ डांस किया, जिसे देखकर घरवाले और सलमान खान अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इसके अलावा अभिषेक मलहान और बेबिका को साथ डांस करना था. इस डांस के दौरान भी दोनों के बीच तनातनी देखने को मिली. बेबिका ने कहा, ‘ये खराब एक्टर ही नहीं खराब डांसर भी है.’ इसके जवाब में अभिषेक ने कहा कि बेबिका खराब इंसान हैं.

इस हफ्ते सलमान खान ने नो इलिमिनेशन वीक रखा था, जिसकी वजह से घर से कोई बेघर नहीं हुआ. रविवार को हर हफ्ते कुछ कंटेस्टेंट्स बीबी वर्स में जाते हैं. ऐसा इस बार भी हुआ. सलमान खान ने अब तक घर में बने कैप्टन्स को बीबी वर्स के लिए चुना और इसके बाद चारों एक साथ बैठ गए. सलमान ने सबको एक-दूसरे की खामियां बताने को कहा. साथ ही कहा कि ये भी बताना है कि किस मामले में बेहतर है. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें