मार्वल की फिल्म ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3’ को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में काफी प्यार मिला था. इसी बीच अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि बीते साल  The Guardians of the Galaxy Holiday Special हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी और इस फिल्म को थिएटर और ओटीटी पर बहुत प्यार मिला है. 

Thor: love and thunder के बाद इस फिल्म ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी’ को लोगों से बहुत अच्छे रिव्यू मिले है. इस फिल्म का हीरो क्विल है, जिसकी लाइफ को दिखाया गया था. मार्वल के चाहने वालों के लिए खुश खबरी है यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

‘गार्डियंस ऑफ थे गैलेक्सी हॉलीडे स्पेशल’ में दिखाया गया था कि कैसे क्विल क्रिसमस पर्टी बनाने के लिए उसकी टीम को धरती पर लेकर आता है और उसके फेवरेट सिंगर को किडनैप कर लेता हैं. क्विल को उसकी बहन मिलती है, जिसके कारण उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. अब Guardians of the Galaxy Vol. 3 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां हॉलिडे स्पेशल खत्म हुई थी. 

बता दें कि यह फिल्म डिज्नी हॉटस्टार प्लस पर 28 जुलाई को रिलीज की जाएगी. इससे पहले गार्जियंस ऑफ गैलेक्सी वॉल्यूम 3 को 7 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो, वुडू और आईट्यून्स पर रिलीज किया गया था.

पिछला लेखBigg Boss OTT में अभिषेक मलहान को मिली बड़ी सजा
अगला लेखजवान का प्रीव्यू जारी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here