‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) बीते 8 अगस्त से जारी है और शो में पहले ही दिन से जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि इस बार प्रतिभागियों के अलावा होस्ट को लेकर भी खबरों का बाजार काफी गर्म रहा है।
बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) को मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर होस्ट कर रहे हैं और उन्होनें ‘संडे का वार’ एपिसोड में सभी प्रतिभागियों की जमकर क्लास लगाई।
वहीं, एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के लिए उनका उनका सॉफ्ट कॉर्नर किसी से छिप नहीं पाया और इसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोग तो उन्हें शमिता का वकील भी कह रहे हैं।
इसी बीच, बिग बॉस 7 का हिस्सा रहीं सोफिया हयान ने करण जौहर को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह सलमान से भी बदतर हैं। वह हिंसा और नेपोटिज्म को बढ़ावा दे रहा हैं। यदि यह शो यूके में होता, तो इसे अभी तक बंद कर दिया गया होता। क्योंकि यह शो हिंसक व्यवहार और आक्रामकता को उकसा रहा है। करण टीआरपी पाने के लिए लोगों को बेइज्जत करने के पुराने हथकंडे को अपना रहे हैं।
वह आगे कहती हैं, “भारत आध्यात्मिक देश है, जहाँ किसी को क्षति पहुँचाने पर विश्वास नहीं किया जाता है। करण और बिग बॉस इस धर्म के खिलाफ जा रहे हैं। वे शांति और प्रेम के विश्वास को तोड़ रहे हैं। वे हिंसा, नेपोटिज्म और मानवता के अपमान को बढ़ावा दे रहे हैं। वे लोगों के दुर्भाग्य पर हंस रहे हैं। मैं फिर कभी ऐसे शो में नहीं जाऊंगी जो लोगों को गुस्सा करने और दूसरे को चोट पहुंचाने की मानसिकता को बढ़ावा दे।”
आपको बता दें कि सोफिया से पहले हाल ही में शो से बाहर हुए जीशान खान और मिलिंद गाबा ने करण जौहर पर पक्षपात का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मैरिटल रेप मामले में आए फैसले से नाराज हैं तापसी पन्नू, जानिए क्या कहा