रतन टाटा की दुनिया के सबसे दिलदार उद्योगपतियों में होती है. लोगों को उनकी बायोपिक का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. टाटा ग्रुप आज की तारीख में इंडिया के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप्स में से एक है. रतन टाटा को हम सब देख ही रहे हैं और उससे पहले जमशेदजी ने टाटा ग्रुप की शुरुआत की थी. रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया गया है की टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा पर फिल्म बनने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बायोपिक को अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर सुधा कोंगरा बनाने वाली हैं.

अब फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने मीडिया से बातचीत की है, जिसमें उन्होंने इस अपकमिंग मूवी को लेकर कई खुलासे किए हैं. सोर्स ने बताया, फिल्म की शूटिंग 2023 के लास्ट में शुरू हो सकती है. बता दें की फिल्म का रिसर्च वर्क पूरा हो चुका है. देश के सबसे बड़े उद्योगपति रतन टाटा पर फिल्म बनाना गर्व की बात है. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इस फिल्म के जरिए रतन टाटा की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों को हाइलाइट करना चाहते हैं, जिसके बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है. रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया है.

खबरों के अनुसार इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन और साउथ सुपरस्टार सूर्या के नाम पर चर्चा हो रही है. हालांकि, अभी तक इस बात पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. फैंस रतन टाटा पर बनने वाली इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रतन टाटा को साल 2008 में उन्हें पद्म विभूषण से नवाजा गया था.

पिछला लेखअंजलि अरोड़ा का नया गाना ‘क्या होता’ जारी
अगला लेखअक्षय को ऋचा के पोस्ट से पहुँचा दुख

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here