होम बॉलीवुड नरगिस दत्त जयंती : इस महान अभिनेत्री के बारे में जानिए खास...

नरगिस दत्त जयंती : इस महान अभिनेत्री के बारे में जानिए खास बातें

261
0

हिन्दी सिनेमा की महान अभिनेत्री और फिलहाल सुपर स्टार संजय दत्त की माँ नरगिस दत्त की आज 93वीं जयंती है। बता दें कि उनक जन्म 1 जून 1929 को कोलकाता में हुआ था।

नरगिस को शुरू से ही एक्टिंग से खास लगाव था और उन्होंने काफी कम समय में ही अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर, बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना ली।

नरगिस दत्त का असली नाम फातिमा राशिद था। उनके पिता उत्तमचंद मोहनदास एक मशहूर चिकित्स थे, जबकि माँ जद्दनबाई एक डांसर और सिंगर थीं। 

उन्हें अभिनय की सीख अपनी माँ से ही मिली और 1935 में आई तलाश-ए-हक नाम की एक फिल्म के जरिए एक बाल कलाकार के रूप में, अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। उस वक्त वह सिर्फ 6 साल की थीं।

बता दें कि उनकी शादी सुनील दत्त से हुई थी और शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था। उनके तीन बच्चे थे – नम्रता दत्त, प्रिया दत्त और संजय दत्त। 

बता दें कि नरगिस दत्त ने काफी कम उम्र में ही अपनी शानदार एक्टिंग स्किल से साबित कर दिया था कि वह भविष्य में एक नए मुकाम को हासिल करेंगी। 

बता दें कि उन्होंने बतौर मुख्य अभिनेत्री अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1945 में हुमायूँ फिल्म के जरिए की थी। इस फिल्म में उनके साथ अशोक कुमार थे और लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी। 

1957 में आई ऐतिहासिक फिल्म मदर इंडिया में उन्होंने राधा का किरदार निभाया था और उन्हें इस महान फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। 

फिर, 1968 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी दिया गया। बता दें कि नरगिस दत्त पहली एक अभिनेत्री थीं, जिन्हें राज्यसभा का टिकट दिया गया और फिल्मों में उनके उल्लेखनीय योगदानों के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

बता दें 1981 में नरगिस कैंसर से जंग हार गईं और उनकी मौत हो गई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें