होम बॉलीवुड ‘83’ का पहला गाना ‘लहरा दो’ जारी, चढ़ा लोगों की जुबान पर

‘83’ का पहला गाना ‘लहरा दो’ जारी, चढ़ा लोगों की जुबान पर

517
0

सुपरस्टार रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म 83 का पहला गाना ‘लहरा दो’ रिलीज हो गया है। निर्माताओं ने देशभक्ति ट्रैक को एक वीडियो के साथ जारी किया है जो आपको अरिजीत सिंह की मधुर और भावपूर्ण आवाज के साथ प्रेरित महसूस कराएगा। 

बता दें कि यह फिल्म 1983 भारत को क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिलदेव के जीवन पर आधारित है। फिल्म का यह गाना अपने आप में एक इमोशनल राइड है जो आपको टीम इंडिया की भावनाओं और ’83 के क्रिकेट विश्व कप के जरिए उनकी यात्रा से रूबरू करवाएगा।

83 में रणवीर सिंह फिल्म कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, साहिल खट्टर, एमी विर्क, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार में होंगी।

रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन की 83 को पेश किया जाएगा। रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स की यह फिल्म 24 दिसंबर 2021 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 3डी में रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें – मां अमृता सिंह के साथ गुरुद्वारा पहुंची सारा अली खान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें