होम बॉलीवुड रिलीज होते ही छाया अध्ययन सुमन का Meherwan सॉन्ग

रिलीज होते ही छाया अध्ययन सुमन का Meherwan सॉन्ग

521
0

राहुल नायर ने हाल ही में म्यूजिक डायरेक्शन का डेब्यू किया है। उन्होंने अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) और एंजेल की अपकमिंग फिल्म “बेखुदी” के गाने ‘मेहरवां’ (Meherwan) को निर्देशित किया है।

इसे लेकर राहुल नायर काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि इससे पहले उन्होंने विवादित फिल्म “एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक दिया है। बता दें कि ‘मेहरवां’ (Meherwan) गाने को जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है। 

गाने को लेकर अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) कहते हैं कि गाने के लिए राहुल ने कड़ी मेहनत की है और जुबिन ने अपनी मीठी आवाज दी है। यह एक ऐसा गाना है, जो धुन के सभी पहलुओं पर खरा उतरता है। वाकई में यह गाना लोगों को काफी पसंद आएगा। 

बता दें कि बेखुदी फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर है। जिसमें एक अमीर शख्स को किसी अनजान महिला से प्यार हो जाता है। फिल्म के ‘मेहरवां’ गाने को बीते 18 अक्टूबर को जारी कर दिया गया, जिसे अभी तक करीब 9 लाख व्यूज मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें – रिलीज होते ही छाया सिद्धार्थ का आखिरी गाना ‘हैबिट’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें