मशहूर फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने कोरोना महामारी के दौरान हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में दैनिक वेतन भोगियों और उनके परिवारों की मदद के लिए शनिवार को ‘साथी कार्ड’ पहल की शुरुआत की। 

इस पहल के तहत, ‘द यश चोपड़ा फाउंडेशन’ द्वारा सभी को स्वास्थ्य बीमा, स्कूल फी भत्ता, राशन का सामान, वार्षिक स्वास्थ्य जांच समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। 

फाउंडेशन का मानना है कि ये कामगार फिल्म जगत की रीढ़ की हड्डी हैं। फाउंडेश की ओर से कहा गया है, “यश राज फिल्म्स में, हम न सिर्फ रिस्पांस के रूप में दान करने के बारे में सोचते हैं, बल्कि यह हमारे लाभार्थियों के जीवन में स्थायी प्रभाव लाने के लिए एक अधिक रणनीतिक प्रक्रिया और कार्य योजना है।”

बयान में आगे कहा गया है, “भविष्य में, हम अपने कम्यूनिटी के इन्हीं हिस्सों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इस मदद के दायरे का विस्तार करेंगे।”

यह भी पढ़ें – साउथ एक्टर रमेश वलियासाला का शव फांसी से लटका मिला

पिछला लेखसाउथ एक्टर रमेश वलियासाला का शव फांसी से लटका मिला
अगला लेखबेयर ग्रिल्स के साथ अपना दम दिखाएंगे अजय देवगन, हुए मालदीव के लिए रवाना

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here