होम वायरल न्यूज़ साउथ एक्टर रमेश वलियासाला का शव फांसी से लटका मिला

साउथ एक्टर रमेश वलियासाला का शव फांसी से लटका मिला

482
0

दक्षिण भारतीय टीवी जगत से एक काफी बुरी खबर सामने आ रहा है कि लोकप्रिय एक्टर रमेश वलियासाला (Ramesh Valiyasala) को कुछ वक्त पहले तिरुअनंतपुरम स्थित अपने घर से रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया। 

बताया जा रहा है शनिवार की सुबह रमेश वलियासाला (Ramesh Valiyasala) का शव अपने घर में फांसी से लटका मिला। माना जा रहा है कि यह आत्महत्या का मामला है। 

बताया जा रहा है कि एक्टर बीते काफी समय से आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे थे। बता दें कि रमेश बीते दो दशकों के दौरान कई टीवी शो के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके थे। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत थिएटर से की थी। 

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गवर्नमेंट मॉडल स्कूल से की थी। स्कूल के दौरान ही वह नाटक में हिस्सा लेने लगे और धीरे-धीरे एक्टिंग को ही अपना करियर बना लिया।

यह भी पढ़ें – कंगना की थलाइवी ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें