होम बॉलीवुड बर्थ डे स्पेशलः खूबसूरती और एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करती...

बर्थ डे स्पेशलः खूबसूरती और एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करती है ऐश्वर्या राय बच्चन, मनाया 48वां जन्मदिन

506
0

मिस वर्ल्ड और बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai ) का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 1 नवंबर 1973 को कर्नाटक के मैंगलोर में हुआ था। ऐश्वर्या अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के अलावा बच्चन परिवार की बहू होने के नाते भी अलग मुकाम रखती हैं। परिवार के मुंबई में शिफ्ट होने के चलते उनकी पढ़ाई-लिखाई मुंबई से हुई। ऐश्वर्या राय के बच्चन के बर्थडे के मौके पर हम आपको बताने जा रहे उनसे जुड़े उनके कुछ रोचक किस्से।

अपनी खूबसूरती, अदाओं और बेहतरीन अभिनय से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज हासिल किया था। ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में शुमार हैं, जिन्होंने न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय के दम पर खूब नाम कमाया है। आज दुनिया के हर कोने-कोने में आपको ऐश्वर्या राय के फैन मिल जाएगें। 

ऐश्वर्या-सलमान के लव स्टोरी के खूब थे चर्चे 

ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की पहली मुलाकात 2000 में फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ के सेट पर हुई थी। उन दिनों ऐश्वर्या और सलमान खान के लव स्टोरी के खूब चर्चे थे, लेकिन, बाद में इनका रिश्ता टूट गया। इसके बाद विवेक ऑबेरॉय के साथ ऐश्वर्या का नाम जुड़ने लगा और बाद में विवेक से भी ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया। वहीं ऐश्वर्या से पहले अभिषेक बच्चन की सगाई कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर से हुई, लेकिन किन्हीं वजहों से दोनों का रिश्ता टूट गया। 

अभिषेक बच्चन से ऐसे बढ़ी नजदीकियां

‘ढाई अक्षर प्रेम के’ के दौरान ऐश्वर्या की दोस्ती अभिषेक से हुई दोस्त और ये सिलसिला ‘उमराव जान’  फिल्म तक चला। 2006 में फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ने लगीं। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय बच्चन ने खुलासा किया था कि अभिषेक बच्चन ने बेहद रोमांटिक अंदाज में उन्हें प्रपोज किया था। अभिषेक ने टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में ‘गुरू’ फिल्म के प्रमोशन दौरान नकली अंगूठी पहनाकर ऐश्वर्या को प्रपोज किया था और उन्होंने भी इसके लिए हामी भर दी, फिर 2007 में दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए। जिसके बाद ऐश्वर्या राय, बच्चन परिवार की बहू बनीं। 

बेटी आराध्या को दिया जन्म

शादी के करीब 4 साल बाद ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या को जन्म दिया। जिनका ख्याल रखने में वह कोई कसर नहीं छोड़तीं। और आए दिन दोनों के फोटोज सोशल मीडिया में दिखाई देते हैं। 

बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) अपने ससुर और एक्टर अमिताभ बच्चन को बहुत मानती हैं, और अक्सर उनका सम्मान करते दिखाई देती है। वहीं वे जया बच्चन के साथ एक खास बॉडिंग शेयर करती है। साथ ही वे अक्सर बच्चन परिवार के साथ वेकेशन के फोटोज और वीडियो में एक आदर्श बहु के रूप में नजर आती हैं।

यह भी पढ़ें – ILLEANA D’CRUZ कभी मौत को गले लगाना चाहती थीं, लेकिन प्रसिद्धी को लगा लिया गले

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें