टॉलीवुड से बॉलीवुड आईं Ileana D Cruz का जन्म 1 नवंबर 1987 को मुंबई के माहिम में हुआ था। इलियाना ने 2003 में अपना पहला फोटोशूट करवाया था जो उनके मुताबिक बहुत बुरा था। इसके बाद उन्होंने फिर से कोशिश की और हिम्मत करके पोर्टफोल्यो बनवाया जिसके बाद उनकी किस्मत चमक उठी और उन्हें टीवी एड, फिल्मों के ऑफर आने लगे फिर 2006 से अपनी एक्टिंग का सफर तेलुगू फिल्म से शुरू किया। उन्होंने साउथ की 18 फिल्में की जिसमें ज्यादातर फिल्में तेलुगू थीं। 

इलियाना ने रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म बर्फी से बॉलिवुड में अपनी पहचान बनायी उसके बाद उनके कदम लगातार उंचाइयों की तरफ बढ़ते रहे हिंदी फिल्मों में फटा पोस्टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो, रुस्तम सहित कई हिट फिल्में कीं। उन्हें फिल्म देवदासु (2006) के लिए फ़िल्मफ़ेयर बेस्ट फिमेल डेब्यू (साउथ) का अवॉर्ड मिला और साउथ मूवी जलसा (2008) के लिए संतोषम सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

Ileana D Cruz ने अपने बर्थडे में पिता के साथ अपने बचपन की तस्वीर साझा की। आपको बता दें एक इंटरव्यू में इलियाना ने  बताया एक वक्त था, जब लोग उनके शरीर को लेकर बातें बनाते थे, वो बॉडी शेमिंग का शिकार थीं। उन्हें ‘डिसमॉर्फिक डिसॉर्डर’ नाम की बिमारी थी जिसके चलते उनके कमर के नीचे का हिस्सा बढ़ गया था तब उन्होंने सुसाइड तक का सोचा पर अपने घर औऱ दोस्तों के प्यार ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया और सकारात्क सोच के साथ आगे बढ़ीं।

यह भी पढ़ें – नहीं रहे दिवगंत अभिनेत्री दिव्या भारती के पिता, आखिरी सांस तक साथ थे साजिद नाडियाडवाला

पिछला लेखनहीं रहे दिवगंत अभिनेत्री दिव्या भारती के पिता, आखिरी सांस तक साथ थे साजिद नाडियाडवाला
अगला लेखबर्थ डे स्पेशलः खूबसूरती और एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करती है ऐश्वर्या राय बच्चन, मनाया 48वां जन्मदिन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here