होम बॉलीवुड ‘बेल बॉटम’ के बाद जैकी भगनानी एक और एक्शन थ्रिलर में दिखेंगे...

‘बेल बॉटम’ के बाद जैकी भगनानी एक और एक्शन थ्रिलर में दिखेंगे ‘खिलाड़ी’ कुमार

498
0

हिन्दी फिल्म सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक साल में सबसे अधिक फिल्मों में काम करने के तौर पर जाने जाते हैं। वह इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उनकी यह जासूसी थ्रिलर आगामी 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार के अलावा वाणी कपूर और लारा दत्ता जैसी अभिनेत्रियां भी हैं। 

बता दें कि इस फिल्म का निर्माण जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हॉउस पूजा एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है। इसी बीच खबर है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भगनानी से एक और फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। 

Akshay Kumar

इस खबर की पुष्टि पूजा एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया पर करते हुए लिखा है कि ‘अक्षय कुमार और पूजा एंटरटेनमेंट ने बेल बॉटम के बाद एक बार फिर अगले प्रोजेक्‍ट के लिए हाथ मिलाया है।’

जिसके बाद जैकी भगनानी ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं इस नई यात्रा के लिए काफी उत्साहित हूँ! हमेशा हम पर विश्‍वास करने और सपॉर्ट करने के लिए धन्यवाद अक्षय कुमार सर।’

बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक बिग बजट एक्शन थ्रिलर होगी, जो जल्द ही फ्लोर पर आ जाएगी।

यह भी पढ़ें – नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की तरह देश छोड़ कर भाग सकते हैं राज कुंद्रा: मुंबई पुलिस

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें