होम बॉलीवुड एकता कपूर की प्रोडक्शन हाउस ऑल्ट बालाजी पर पोस्टर चोरी करने का...

एकता कपूर की प्रोडक्शन हाउस ऑल्ट बालाजी पर पोस्टर चोरी करने का आरोप, मांगी माफी

423
0
ALTBalaji

फिल्म निर्माता एकता कपूर की अपकमिंग वेब सीरीज ‘हिज स्टोरी’ (His Story) के रिलीज से पहले ही काफी विवाद हो गया है। दरअसल, एकता के प्रोडक्शन हाउस ऑल्ट बालाजी (ALTBalaji) ने कुछ समय पहले ही सीरीज के पोस्टर को रिलीज किया था।

जिसके बाद, फिल्म निर्माता सुधांशु सरिया ने ट्विटर पर उनपर फिल्म के पोस्टर को चुराने का आरोप लगाया और कहा कि इसे 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘लोएव’ से कॉपी किया गया है।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “न जाने कि यह फिल्म इंडस्ट्री ऐसी क्यों हैं। जब मैं सुबह उठा तो सोशल मीडिया पर देखा कि कड़ी मेहनत से बनाए हमारे पोस्टर को ऑल्ट बालाजी ने बिना किसी अनुमति के इस्तेमाल कर लिया है। इस पोस्टर को बनाने के लिए हमारी टीम ने 12 महीने तक मेहनत की थी।”

मामले को बढ़ता देख ऑल्ट बालाजी (ALTBalaji) ने पोस्ट को डिलीट कर माफी मांगते हुए लिखा कि उन्होंने 9 अप्रैल को हिज स्टोरी के पोस्टर को जारी किया था। इसके बाद उन्होंने लोएव के पोस्टर के बारे में पता चला और यह समानता संयोगवश नहीं हो सकता है। इसके लिए माफी।

ALTBalaji

पोस्ट में आगे कहा गया है कि वे हर डिजाइनर की रचनात्मकता का सम्मान करते हैं। वह अपने पोस्टर को सभी प्लेटफॉर्मों से हटा चुके हैं। लोएव के पोस्टर को बनाने वाले कलाकारों से विनम्रतापूर्वक माफी। साथ ही, इस पोस्ट में सुधाशु सरिया को भी पोस्ट किया गया है।

बता दें कि हिज स्टोरी वेब सीरीज 25 अप्रैल को जी 5 पर रिलीज होगी। समलैंगिक रिश्तों पर आधारित इस सीरीज में त्यदीप मिश्रा, मृणाल दत्त और प्रियमणि राज जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखेगें।

यह भी पढ़ें – राकुल के साथ पहली बार रोमांस करेंगे अर्जुन, 17 अप्रैल को रिलीज होगा यह गाना

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें