होम बॉलीवुड अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की थ्रिलर फिल्म चेहरे का पोस्टर जारी,...

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की थ्रिलर फिल्म चेहरे का पोस्टर जारी, जल्द आने वाला है टीजर

580
0
Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी की फिल्म  ‘चेहरे’ का सभी प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। दोनों की जोड़ी पहली बार पर्दे पर दिखेगी। फिल्म के रिलीज होने की तारीख पक्की हो जाने के बाद, अब इसका प्रचार शुरू हो चुका है। इसी क्रम में, 11 मार्च को फिल्म का टीजर रिलीज जारी किया जाएगा।

Amitabh Bachchan

बता दें कि चेहरे मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है। फिल्म को रूमा जाफरी ने डायरेक्ट किया है और यह 30 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बिग बी ने नए पोस्टर के साथ टीजर की जानकारी साझा की है। उन्होंने ट्वीट किया कि  चंद चेहरे, हजारों राजा। हर चेहरा कुछ कहता है और बहुत कुछ छुपाता है। असली चेहरा 30 अप्रैल को सिनेमाघर में सामने आएगा।

चेहरे 2021 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पहली फिल्म होगी। बड़े पर्दे पर अमिताभ 2019 की फिल्म बदला में नजर आये थे, जिसमें तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में थीं। 2020 में गुलाबो सिताबो अमेजन प्राइम वीडियो पर आई थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना बिग बी संग पहली बार दिखे थे।

चेहरे में अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चक्रवर्ती, रघुबीर यादव और सिद्धांत कपूर मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म का निर्माण आनंद पंडित, मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्रा. लिमिटेड ने किया है।

यह भी पढ़ें – रणबीर कपूर की बिगड़ी तबीयत, फैंस कर रहे ठीक होने की कामना

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें