होम बॉलीवुड रणबीर कपूर की बिगड़ी तबीयत, फैंस कर रहे ठीक होने की कामना

रणबीर कपूर की बिगड़ी तबीयत, फैंस कर रहे ठीक होने की कामना

633
0
Ranbir Kapoor

फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) तबीयत खराब हो गई है। इसकी जानकारी उनके चाचा रणधीर कपूर ने दी। उनके अनुसार, संभावना है कि रणबीर कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिस वजह से उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है।

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के बीमार पड़ने के बाद, उनके फैंस काफी चिंतित हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में उनकी माँ अभिनेत्री नीतू कपूर भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं।

Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण में है और इस सुपरहीरो ट्रिलॉजी फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अभिनेत्री आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्कीनेनी और मौनी रॉय भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।

बता दें ब्रह्मास्त्र, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक पैन-इंडिया फिल्म है, जो तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को 2020 में क्रिसमस के मौके पर ही रिलीज होना थास लेकिन कोरोना महामारी के कारण शूटिंग पूरी नहीं हो सकी। इस फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया, लंदन, न्यूयॉर्क, एडिनबर्ग और वाराणसी में हुई है।

यह भी पढ़ें – उर्वशी रौतेला ने लाल साड़ी पहनकर बारिश में किया जमकर डांस, वीडियो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें