होम बॉलीवुड नव्या नंदा ने नाना अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गाने को दिया नया...

नव्या नंदा ने नाना अमिताभ बच्चन के सुपरहिट गाने को दिया नया ट्विस्ट, हँसी नहीं रोक पा रहे फैन्स

584
0
Amitabh

बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैन्स से अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई चीजें शेयर करते रहते हैं। 

लेकिन, इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसे देखने के बाद आप अपनी हँसी रोक नहीं पाएंगे। दरअसल, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अपने नाना के साथ एक शरारत कर दी, जिसे देखकर सभी हँसी से लोट-पोट हो रहे हैं।

बता दें कि बीते रविवार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कालिया’ के मशहूर गाने  ‘जहां तेरी ये नजर है’ का एक वीडियो शेयर किया था।

Amitabh

उन्होंने बताया कि इस वीडियो में नव्या ने मूल ऑडियो को हटा कर, मशहूर श्रीलंकाई गाने  ‘माणिके मगे हिते’ को रिप्लेस कर दिया। यह ट्विस्ट इतना परफेक्ट है कि गाने की हर बीट, मेगास्टार के ऑरिजनल गाने से मैच कर रही है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, ‘क्या किया … क्या हो गया … लेकिन वास्तव में उस अविश्वसनीय श्रीलंकाई गीत ‘माणिके मगे हिते’ के लिए एक ट्रिब्यूट…और मेरे कालिया गाने को घर के एक जिनियस ने एडिट किया है और वो हैं मेरी नातिन नव्या नवेली नंदा। लेकिन सच कहूं तो ‘माणिके’ गाने को मैं बार-बार प्ले कर देख रहा हूं। इसे बंद करना असंभव है। कमाल।’

बता दें कि अमिताभ बच्चन जल्द ही थ्रिलर फिल्म ‘चेहरे’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ इमरान खान और रिया चक्रवर्ती जैसे कई अन्य कलाकार भी हैं। फिल्म आगामी 27 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें – पवनदीप राजन बने Indian Idol 12 के चैम्पियन, जानिए फाइनल की खास बातें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें