हिन्दी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी (Aruna Irani ) आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। अपने पाँच दशकों के फिल्मी करियर में अरुणा ने हर तरह के रोल किए और लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी।
3 मई 1946 जन्मी अरुणा ईरानी (Aruna Irani) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत महज 9 साल की उम्र में गंगा जमुना फिल्म से की थी। 1961 में आई इस फिल्म में उन्होंने एक बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म में उनकी एक्टिंग से दिलीप कुमार काफी प्रभावित हुए। बता दें कि मुख्य अभिनेत्री के तौर पर, अरुणा की पहली फिल्म बॉम्बे टू गोवा थी, जो 1972 में आई थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट अमिताभ बच्चन थे और पर्दे पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद, 1973 में राजकपूर के निर्देशन में बनी बॉबी फिल्म के जरिए अरुणा ने लोगों के दिलों पर अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी।
इसके बाद, उन्होंने गुनाहों के देवता, नागिन, कुर्बानी, ये दिल आशिकाना जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। हालांकि, अरुणा को फिल्मों में लीड एक्टर से ज्यादा एक को-एक्टर के रूप में अधिक पहचान मिली और फिल्मों में उन्होंने विलेन से लेकर हीरो तक के किरदार को निभाया।
अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम करने वाली अरुणा को अपने उल्लेखनीय योगदानों के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, उन्होंने कहानी घर-घर की, मायका, झांसी की रानी जैसे टीवी सीरियल से छोटे पर्दे पर भी अपनी धाक जमाई।
यह भी पढ़ें – ‘राधे’ फिल्म के नए गाने ‘दिल दे दिया’ ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, मिल चुके हैं 1.4 करोड़ से अधिक व्यूज