जाने माने फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) जल्द ही विवादित एथलीट पिंकी प्रमाणिक के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाने वाले हैं। इस बात की पुष्टि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर की।
बता दें कि 2006 के राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक दिलाने वाली पिंकी पर पुरुष होने और एक महिला एथलीट का बलात्कार करने का आरोप है। जिसके बाद उन्हें काफी लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी।
अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने अपने प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में वह पिंकी प्रमाणिक की दिल दहला देने वाली कहानी सबके सामने रखेंगे। कहानी प्रियंका घटक ने लिखी है और कास्ट और क्रू जल्द ही फाइनल कर दिए जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि पिंकी ने देश के लिए कई पदक जीते, लेकिन एक दिन अचानक उनकी जिंदगी बदल जाती है और उन पर पुरुष होने और बलात्कार करने का आरोप लगता है।
उस दौरान वह 22 साल की थी और उन्हें जेल में हजारों पुरुषों के साथ रखा जाता है। लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और न्याय के लिए सिस्टम से लंबी लड़ाई लड़ती है।
वहीं, अपनी बायोपिक को लेकर पिंकी कहती हैं कि वह अशोक पंडित की शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने उनके ऊपर फिल्म बनाने का विचार किया। वह काफी समय से फिल्ड से दूर हैं, ऐसे में अब लोगों से जुड़ने का यह अच्छा मौका है। वह हमेशा चाहती थी कि लोग उनके संघर्ष को जानें। उन्हें पता है कि कई लोग इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित होंगे।
यह भी पढ़ें – बजरंगी भाईजान की मुन्नी ने मोहम्मद रफी के गाने पर दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन, वीडियो वायरल