होम बॉलीवुड इरफान खान के बेटे बाबिल ने एक्टिंग के लिए छोड़ी पढ़ाई

इरफान खान के बेटे बाबिल ने एक्टिंग के लिए छोड़ी पढ़ाई

447
0
Babil Khan

हिन्दी सिनेमा के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) फिल्मी की दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वह अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ जल्द ही ‘काला’ फिल्म में नजर आने वाले हैं। अन्विता दत्त के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

इसके अलावा, बाबिल खान (Babil Khan) ने हाल ही में डायरेक्ट शूजीत सरकार के साथ भी एक फिल्म को साइन किया है। इस खबर की पुष्टि रॉनी लाहिरी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की। 

वहीं, बताया जा रहा है कि बाबिल ने फिल्मों की दुनिया में अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी है।

Babil Khan

इसे लेकर उन्होंने अपने कॉलेज के दोस्तों को याद करते हुए लिखा कि उन्हें अपने शानदार दोस्त काफी याद आएंगे। उन्होंने एक दूर देश में घर जैसा माहौल दिया। अब वह फिल्मों में एक्टिंग के लिए बीए ड्रॉपआउट कर रहे हैं। अलविदा वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय।

बता दें कि बाबिल के पिता इरफान की पिछले साल कैंसर की वजह से मौत हो गई थी। अपने पिता की याद में अक्सर उनसे जुड़ी यादों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें – 48 साल के हुए विशाल ददलानी, जानिए उनकी जिंदगी के कुछ सुपरहिट गानों के बारे में!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें