होम बॉलीवुड चाइल्ड ट्रैफिकिंग के जाल को उजागर करती फिल्म ‘बैकवाटर्स’ का पोस्टर जारी

चाइल्ड ट्रैफिकिंग के जाल को उजागर करती फिल्म ‘बैकवाटर्स’ का पोस्टर जारी

384
0

फिल्म डायरेक्टर अभिनव ठाकुर की अपकमिंग फिल्म ‘बैकवाटर्स’ (Backwaters) के पोस्टर को रिलीज कर दिया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। 

बता दें कि ‘बैकवाटर्स’ (Backwaters) फिल्म केरल में चाइल्ड ट्रैफिकिंग और गुमशुदा बच्चों के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म का निर्माण सुनील जैन प्रोडक्शंस, नशाइन स्टूडियोज, एजीऍफएस द्वारा किया जा रहा है।

सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में प्रसिद्ध राहुल राजू म‍िस‍िंग केस को दर्शाया गया है, जो सिर्फ 7 वर्ष की उम्र में, 2005 में गायब हो गया था और उसे लेकर आज तक कोई खबर नहीं है।

Backwaters

फिल्म में सरताज खारी एक सीबीआई ऑफिसर के रूप में नजर आएंगे, वहीं यूके की मॉडल नीता पारयानी एक खोजी पत्रकार के रूप में दिखेंगी।

फिल्म को लेकर फिल्म निर्माताओं का कहना है कि प्रसिद्ध राहुल जिस जगह से गायब हुआ, उस जगह को अभी तक बंद रखा गया है। उसके माता-पिता के कई सवाल हैं जिसका आज तक कोई जवाब नहीं है। यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें – कोरोना महामारी: कुणाल खेमू ने गाने के जरिए बयां किया दर्द, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें – नवाबी खानदान में पैदा हुई थीं जोहरा सहगल, अपने अक्खड़पन के कारण फिल्मों में कमाया बड़ा नाम

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें