स्टार फिल्म एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, आदिल हुसैन, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी जैसे कई स्टार कलाकार हैं। 

अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैन्स के लिए एक और अच्छी खबर है कि बेल बॉटम को दुनिया के सबसे ऊंचाई पर मौजूद थियेटर में भी रिलीज किया गया है।  खबर की पुष्टि खुद जानकारी खुद खिलाड़ी कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर की।

सोमवार को उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि समुद्रतल से 11562 फिट ऊंचाई पर मौजूद लेह के एक मोबाइल थियेटर में फिल्म रिलीज की गई है। उन्होंने लिखा, ‘ जब बेलबॉटम को लद्दाख के लेह में दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर में दिखाया गया, तो उनका दिल गर्व से भर गया। 11562 फीट की ऊंचाई पर, थिएटर -28 डिग्री सेल्सियस पर काम कर सकता है। क्या अद्भुत उपलब्धि है।” 

Bell Bottom

बता दें कि यह फिल्म 1984 में हुए एक प्लेन हाईजैकिंग की घटना पर आधारित है। जिसमें कुछ पाकिस्तानी आतंकवादी, 250 यात्रियों से भरे प्लेन को हाई जैक कर दुबई ले चले जाते हैं और कई खूंखार आतंकवादियों को छोड़ने की मांग करते हैं। लेकिन, एक रॉ एजेंट कर किरदार निभा रहे अक्षय प्लेन को बिना किसी निगोसिएशन के बचा लेते हैं। 

‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) फिल्म कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद, सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। 19 अगस्त से फिल्म ने अभी तक करीब 20 करोड़ रुपए की कमाई की और मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इसे ब्लॉकबस्टर कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें – शिल्पा शेट्टी ने ‘Touch It’ गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें यहाँ

पिछला लेखशिल्पा शेट्टी ने ‘Touch It’ गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें यहाँ
अगला लेखजब कोरियोग्राफर के डांटने पर रो पड़ी थीं कृति सेनन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here