होम बॉलीवुड पूजा भट्ट की ‘बॉम्बे बेगम्स’ पर गिरी गाज, बाल आयोग ने की...

पूजा भट्ट की ‘बॉम्बे बेगम्स’ पर गिरी गाज, बाल आयोग ने की Netflix से रोक लगाने की माँग

535
0
Bombay Begums

1990 के दशक में अपनी एक्टिंग से दिलों पर राज करने वाली पूजा भट्ट अपनी वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम्स’ (Bombay Begums) हाल ही में रिलीज हुई है। यह वेब सीरीज वैसी पाँच महिलाओं के जीवन पर आधारित है, जो अलग-अलग समाज से अपना वास्ता रखती हैं और अपने जीवन में कुछ हासिल करना चाहती हैं।

Bombay Begums

लेकिन, रिलीज होने के कुछ ही दिनों बाद ही इस पर गाज गिर पड़ी है। दरअसल, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने हाल ही में नेटफ्लिक्स से बॉम्बे बेगम की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग की है। आयोग का मानना है कि इसमें बच्चों को गलत तरीके से दिखाया गया है।

इस बात को लेकर आयोग ने नेटफ्लिक्स को नोटिस भी भेजा है और 24 घंटे के अंदर कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा। ऐसा नहीं करने पर नेटफ्लिक्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

केस को लेकर आयोग का मानना है कि ‘बॉम्बे बेगम्स’ (Bombay Begums) में बच्चों को गलत तरीके से दिखाया गया है और इससे न सिर्फ युवाओं की सोच दूषित होगी, बल्कि बाल उत्पीड़न भी बढ़ेगा।

दरअसल, आयोग के पास एक शिकायत आई थी कि इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि नाबालिगों का यौन गतिविधि और मादक पदार्थों के सेवन में संलिप्त होना आम बात है। आयोग ने अपने नोटिस में यह भी कहा है कि नेटफ्लिक्स को ऐसी चीजों की स्ट्रीमिंग से पहले विशेष बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें – क्या ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन को टक्कर देंगे बाहुबली प्रभास? जानिए पूरी खबर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें