होम बॉलीवुड दीपिका ने पूरी की शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग, सिद्धांत और...

दीपिका ने पूरी की शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग, सिद्धांत और अनन्या भी आएंगे नजर

622
0
Deepika Padukone

दिग्गज फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के फैन्स को उनकी फिल्मों का इंतजार बड़ी बेसब्री से रहता है। अब लग रहा है कि उनका ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

दरअसल, बीते दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने फिल्म निर्माता शकुन बत्रा की एक फिल्म की शूटिंग को पूरा कर दिया है। इस वीडियो में वह अपने साथी कलाकारों के साथ खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘शूटिंग खत्म हो गई है।’ वीडियो में उनके अलावा नन्या पांडे, शकुन बत्रा, सिद्धांत चतुर्वेदी समेत फिल्म से जुड़े कई लोग नजर आ रहे हैं। 

Deepika Padukone

फिल्म की शूटिंग खत्म होने की खुशी में दीपिका केक काटती हुई दिखाई दे रही हैं, तो एक जगह अनन्या कहती नजर आ रही हैं कि वह नहीं चाहते हैं कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो। वे इस फिल्म में हमेशा रहना चाहती हैं। 

फैन्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहे है और कुछ ही घंटे में इसे छह लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। 

बता दें कि अभी तक इस फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इस विषय में फिल्म निर्माता जल्द ही ऐलान कर सकते हैं। फिल्म को करण जौहर और अपूर्व मेहता प्रोड्यूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – सिद्धार्थ और शहनाज के बीच कैसा है रिश्ता, यहाँ जानिए

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें