होम टेलीविजन सिद्धार्थ और शहनाज के बीच कैसा है रिश्ता, यहाँ जानिए

सिद्धार्थ और शहनाज के बीच कैसा है रिश्ता, यहाँ जानिए

532
0
Sidharth Shukla

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी टीवी जगत की सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक है। दोनों के फैन्स पूरी दुनिया में मौजूद है।

बता दें कि दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अक्सर खबरों का बाजार गर्म रहता है। लेकिन, उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर अभी तक खुल कर कोई बात नहीं कबूली है। हाल ही में, दोनों Bigg Boss OTT में फिर से साथ नजर आए।

इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने शो के होस्ट करण जौहर से कहा कि वह और शहनाज एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। 

दरअसल, करण जौहर ने उनसे पूछा कि क्या वह और शहनाज रिलेशनशिप में हैं? इसके जवाब में सिद्धार्थ ने कहा हाँ वे रिलेशनशिप में हैं। जिसके बाद शहनाज ने भी उनके हाँ में हाँ मिला दी। 

Sidharth Shukla

साथ ही सिद्धार्थ ने ये भी कहा कि आजकल शहनाज से उनके रिश्ते को लेकर कई उल्टी-सीधी बातें की जा रही है, जिसका कोई आधार नहीं है। 

इसी बीच, करण ने उन्हें रोकते हुए कंफर्म करना चाहा कि क्या वे वाकई रिलेशनशिप में हैं। इस पर सिद्धार्थ ने कहा कि वे रिलेशनशिप में हैं, लेकिन यह दोस्ती का रिलेशनशिप है। वह और शहनाज काफी अच्छी दोस्ती है।

बता दें कि बिग बॉस 13 के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के संबंधों को लेकर खबरों का बाजार अक्सर काफी गर्म रहते है और बताया जाता है कि वे एक-दूसरे को तब से ही डेट कर रहे हैं। 

बता दें कि  सिद्धार्थ शुक्ला हाल ही में ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं, जिसे लोगों का काफी प्यार मिला था। वहीं, शहनाज जल्द ही पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – टाइगर के ‘वंदे मातरम’ गाने की PM Modi ने भी की तारीफ

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें