हिन्दी सिनेमा के जाने-माने एक्टर डीनो मोरिया (Dino Morea) हाल ही में हॉटस्टार पर आए वेब सीरीज ‘द एम्पायर’ (The Empire) को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस सीरीज में उनके अलावा  शबाना आजमी, दृष्टि धामी, कुणाल कपूर और राहुल देव सितारे भी हैं। 

मिताक्षरा कुमार द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में मुगलों के शासन को दिखाया गया है। जिसमें डीनो मोरिया बाबर के रूप में नजर आए थे और क्रिटिक्स उनके किरदार की काफी तारीफ कर रहे हैं। 

लेकिन, एक मीडिया को हाल ही में दिए इंटरव्यू में डीनो ने फिल्मों में काम न मिलने के अपने दर्द को बयां किया है। उन्होंने कहा कि वह 15 फिल्मों में काम कर चुके थे। इसके बाद भी उन्होंने एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया, क्योंकि वह कभी एक्टिंग स्कूल नहीं गए थे। स्कूल में उन्होंने कई नई चीजों को सीखा और जाना। फिर, 2013 के बाद से वह कई फिल्म निर्माताओं के पास काम मांगने गए, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। इसलिए थोड़ा रुक कर, सही मौके का इंतजार करने लगे।

Dino Morea

उन्होंने आगे कहा कि वह प्रोड्यूसर्स-डायरेक्टर्स के चक्कर लगा कर काम करने की इच्छा जता रहे थे, लेकिन कुछ अच्छा नहीं हुआ। यह उनके लिए बहुत कठिन दौर था। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारा और मजबूती से कोशिश करते रहे। उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर खूब पसीना बहाया और कुछ छोटे-छोटे किरदार भी किए।

बता दें कि डीनो मोरिया (Dino Morea) 2017 के बाद से मेंटलहूड’, ‘होस्टेजेस’ और ‘तांडव’ सीरीज में नजर आ चुके हैं। अब द एम्पायर की सफलता ने उन्हें एक नया आत्मविश्वास दिया है। 

उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1999 में ‘प्यार में कभी कभी’ के जरिए की। उन्हें इंडस्ट्री में असली पहचान 2002 में आई फिल्म राज के जरिए मिली। इस हॉरर फिल्म में उनके अपोजिट बिपाशा बसु थीं।

यह भी पढ़ें – बिग बॉस 15 में एन्ट्री लेने से पहले कंटेस्टेंट्स को पहले पार करनी होगी ये कठिन चुनौती

पिछला लेखबिग बॉस 15 में एन्ट्री लेने से पहले कंटेस्टेंट्स को पहले पार करनी होगी ये कठिन चुनौती
अगला लेखकरण की माँ का 79 साल की उम्र में हुई दो सर्जरी, बताया सुपरहीरो

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here