होम बॉलीवुड दोस्ताना 2: कार्तिक आर्यन को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद, अब...

दोस्ताना 2: कार्तिक आर्यन को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद, अब हो सकती है विक्की कौशल या राजकुमार राव की एंट्री

517
0
Dostana 2

करण जौहर ने अपनी अपकमिंग फिल्म दोस्ताना 2 (Dostana 2) से अभिनेता कार्तिक आर्यन को गैर-पेशेवर रवैये के कारण बाहर का रास्ता दिखाने के बाद, वह अपने हीरो की तलाश में जुट गए हैं। 

करण की इस फिल्म के लिए दो राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता, विक्की कौशल और राजकुमार राव का नाम सामने आ रहे हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए पहले विक्की कौशल को अप्रोच किया जाएगा और यदि बात नहीं बनती है, तो फिल्म राजकुमार राव की झोली में जा सकती है।

विक्की कौशल हाल ही में कोरोना से चपेट में आ गए थे। लेकिन, इससे उबर कर वह अपनी फिल्म मिस्टर लेले की शूटिंग शुरू कर देंगे।

Dostana 2

बता दें कि दोस्ताना 2 (Dostana 2) की मुंबई और चंडीगढ़ में आधी शूटिंग पूरी हो चुकी थी, लेकिन फिल्म के स्क्रिप्ट में कार्तिक आर्यन को काफी दिक्कत थी। जिसके बाद माहौल खराब होता गया और धर्मा प्रोडक्शन ने अंत में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

कार्तिक को फिल्म से बाहर करने के बाद, करण को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। लेकिन, धर्मा प्रोडक्शन ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रोफेशनल सिचुएशन के कारण उन्होंने इस विषय में चुप्पी साधने का फैसला किया है।

वे कोलिन डी कुन्हा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को लेकर जल्द ही नई कास्ट का ऐलान करेंगे। कृपया आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें – आर्मी ऑफ द डेड से हॉलीवुड में कदम रख रहीं हुमा कुरैशी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें