दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता विवेक (Vivek) का शनिवार की सुबह चेन्नई के एक हॉस्पिटल में मौत हो गई। वह शुक्रवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे।

उनकी मौत की खबर सुन कर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सोक की लहर है और सभी उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

बता दें कि 59 वर्षीय विवेक (Vivek) ने बीते गुरुवार को कोविड-19 का टीका लिया था और इसके अगले दिन सीने में दर्द के बाद वह बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, शनिवार की सुबह 4:35 बजे उनकी मौत हो गई। 

Vivek

बताया जा रहा है कि हार्ट की एक नस में पूरी तरह से ब्लॉकेज के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे वह उबर न सके। 

विवेक ने अपने फिल्मी करियर में रजनीकांत, विजय और अजित कुमार जैसे कई तमिल सुपरस्टार्स के साथ काम किया और फिल्मों में उन्हें अपने उल्लेखनीय योगदानों के लिए भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

फिल्मों के अलावा वह पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में भी काफी सक्रिय रहते थे। उनकी मौत के बाद एआर रहमान, धनुष, गौतम जैसे कई हस्तियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें – दोस्ताना 2: कार्तिक आर्यन को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद, अब हो सकती है विक्की कौशल या राजकुमार राव की एंट्री

पिछला लेखदोस्ताना 2: कार्तिक आर्यन को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद, अब हो सकती है विक्की कौशल या राजकुमार राव की एंट्री
अगला लेखपरिणीति चोपड़ा स्टारर साइना फिल्म 23 अप्रैल को होगी अमेजन प्राइम पर रिलीज

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here