होम बॉलीवुड दूसरी संतान को जन्म देने से पहले गीता बसरा का हुआ दो...

दूसरी संतान को जन्म देने से पहले गीता बसरा का हुआ दो बार गर्भपात, साझा किया अपना दर्द

557
0
Geeta Basra

हिन्दी फिल्म अभिनेत्री और क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा (Geeta Basra) पिछले महीने दूसरी बार माँ बनी थी। दोनों को पहले एक बेटी थी, जिसका नाम हिनाया है। उन्होंने बीते 10 जुलाई को एक बेटे को जन्म दिया, जिसे उन्होंने जोवन नाम दिया।

इसी बीच, गीता बसरा (Geeta Basra) ने खुलासा किया कि जोवन के जन्म के पहले उन्हें दो बार गर्भपात का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनका पहला गर्भपात 2019 में हुआ और दूसरा 2020 में।

दोनों बार हरभजन उनके साथ रहे। उन्होंने आगे बताया, “चाहे यह कितनी भी जल्दी हो, पहले ट्राइमेस्टर में हो जाए तो मां को दूसरों से ज्यादा दुख होता है। क्योंकि माँ ही होती है जो अपने बच्चे से जुड़ी होती है।”

गीता ने कहा कि वह उन महिलाओं को हिम्मत देना चाहती हैं, जिनका गर्भपात हो गया है। उन्हें किसी भी हाल में हार नहीं माननी चाहिए और चुप होकर अपना दर्द नहीं छिपाना चाहिए। 

गर्भपात का महिलाओं पर गहरा असर पड़ सकता है और उससे उबरने में काफी वक्त लग सकता है। उनके कुछ करीबियों का भी गर्भपात हुआ है, लेकिन हमें सब कुछ भूल कर आगे बढ़ना चाहिए।

Geeta Basra

वह आगे कहती हैं कि इसमें कोई शक नहीं कि बीते दो साल उनके लिए काफी कठिनाई भरे रहे हैं, लेकिन उन्होंने खुद को टूटने से बचाया। 

गर्भपात के बाद, महिलाओं के हार्मोन में बदलाव आते हैं, जिससे खुद को संभालने में दिक्कत आती है। उन्होंने खुद को संभाला और आगे बढ़ी।

बता दें कि गीता और हरभजन की शादी, एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद 2015 में हुई।

यह भी पढ़ें – ‘मनी हाइस्ट 5’ का ट्रेलर जारी, देख कर रोमांचित हो रहे फैन्स

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें