हिन्दी सिनेमा जगत में नवाब खान के नाम से मशहूर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने फिल्मी करियर में हीरो से लेकर विलेन तक का रोल किया है। अब खबर है कि वह जल्द ही, भारत के महान वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा (Homi Bhabha) की भूमिका अदा करने जा रहे हैं। यह फिल्म 1966 में भाभा की रहस्यमयी मौत पर आधारित होगी।
इस फिल्म का नाम ‘एसेसिनेशन ऑफ होमी’ है और यह फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट बना रही है। बता दें कि 30 अक्टूबर 1909 में जन्मे होमी भाभा (Homi Bhabha) ने भारत को परमाणु ऊर्जा संपन्न बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई, लेकिन रहस्यमयी तरीके से एक विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। जिसका सच कभी लोगों के सामने नहीं आया।

ऐसे में उम्मीद की जा रही है यह फिल्म उस सच से पर्दा उठाएगी। बता दें कि सैफ हाल ही में तांडव वेब सीरीज में नजर आए थे, जो काफी विवादों में थी।
वह जल्द ही आदि पुरुष, भूत पुलिस और विक्रम वेधा जैसी बहुचर्चित फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें – 12 वर्ष से हूँ बॉडी शेमिंग की शिकार: इलियाना डिक्रूज
यह भी पढ़ें – चाइल्ड ट्रैफिकिंग के जाल को उजागर करती फिल्म ‘बैकवाटर्स’ का पोस्टर जारी
                





