शोला और शबनम, विश्वात्मा, दिवाना और दिल का क्या कसूर जैसे सुपरहिट मूवी का हिस्सा रही दिवगंत अभिनेत्री दिव्या भारती (Divya Bharti) को इस दुनिया से अलविदा कहे 28 साल हो गए हैं। दिव्या भारती ने 16 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था और 19 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई थी। इन तीन सालों में दिव्या ने इंडस्ट्री में वो नाम कमाया, जिसे बनाने के लिए कलाकारों को वर्षों लग जाते हैं। वहीं अब खबर है कि मशहूर दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती के पिता ओम प्रकाश भारती का निधन शनिवार 30 अक्टूबर को हो गया। 

बताया जा रहा है कि साजिद नाडियाडवाला, दिव्या भारती (Divya Bharti) के पिता के साथ ही थे जब उन्होंने आखिरी सांस ली थी। इसके अलावा वे अगले दिन दाह संस्कार में भी शामिल हुए थे। साजिद के लिए ओम प्रकाश भारती उनके पिता के समान थे। साजिद, दिव्या के माता-पिता को मम्मी-पापा कहते हैं। अब जब ओम प्रकाश भारती नहीं रहे, तो साजिद एक बेटे की तरह ही दिव्या की मां मीता भारती की देखभाल करेंगे। 

गौरतलब है कि दिव्या ने महज 18 साल की उम्र में साल 1992 में साजिद नाडियाडवाला से गुपचुप तरीके शादी की थी और 1993 में जब दिव्या केवल 19 वर्ष की थीं, तब उनकी घर की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने इसे एक्सिडेंटल डेट घोषित किया था। दिव्या भारती की मृत्यु आज भी लोगों के लिए एक रहस्य है। एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और थोड़े ही वक्त में हर टॉप की एक्ट्रेसेज को पीछे छोड़ बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज करने लगी थी।

यह भी पढ़ें – जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म में नजर आ सकते हैं सलमान खान, बिग बॉस-15 में किए वादे

पिछला लेखजल्द रोहित शेट्टी की फिल्म में नजर आ सकते हैं सलमान खान, बिग बॉस-15 में किए वादे
अगला लेखILLEANA D’CRUZ कभी मौत को गले लगाना चाहती थीं, लेकिन प्रसिद्धी को लगा लिया गले

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here