होम टेलीविजन शिल्पा ने ठुकरा दिया था 10 करोड़ रुपए का ऑफर, जानिए क्यों?

शिल्पा ने ठुकरा दिया था 10 करोड़ रुपए का ऑफर, जानिए क्यों?

559
0
Shilpa Shetty

बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री श‍िल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने किसी दौर में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से करोड़ों दिलों पर राज किया है। 

आज वब 46 साल की हो गई हैं। लेकिन, उन्होंने अपनी फिटनेस काफी अच्छे तरीके से मेंटेन किया है, जिस वजह से लोगों पर उनका जादू आज भी बरकरार है।

हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा फैसला किया है, जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है।

बताया जा रहा है कि श‍िल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिटनेस को देखते हुए किसी स्लिमिंग पिल्स कंपनी ने उन्हें एक विज्ञापन के लिए 10 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।

यह 2019 की बात है। शिल्पा ने इस ऑफर को इसलिए ठुकरा दिया था, क्योंकि उन्हें पिल्स के सहारे फिटनेस को पाने का तरीका पसंद नहीं है और वह कभी गलत चीजों का प्रचार नहीं करना चाहती हैं।

उनका मानना है कि इस तरह के पिल्स त्वरित नतीजे की बात करती हैं, लेकिन इससे हमारे दैनिक जीवन में फिटनेस को लेकर अनुशासन का महत्व कम होता है।

बता दें कि वह इन दिनों मशहूर टीवी डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ के जज के रूप में नजर आ रही हैं। हाल ही में उनका परिवार कोरोना वायरस की चपेट में आ गया था। इस वजह से वह शो के कुछ एपिसोड्स में नजर नहीं आई। लेकिन, अब उन्होंने वापसी कर ली है।

यह भी पढ़ें – 40 वर्षों के बाद बिग बी ने खोला नसीब फिल्म के क्लाइमेक्स सीन का राज, जानिए यहाँ!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें