होम बॉलीवुड फ्रेडी फिल्म के लिए कार्तिक ने बढ़ाया 14 किलो वजन, फैन्स हैरान

फ्रेडी फिल्म के लिए कार्तिक ने बढ़ाया 14 किलो वजन, फैन्स हैरान

590
0

फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘फ्रेडी’ (Freddy) की शूटिंग पूरी की। इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में कार्तिक के अपोजिट अलाया नजर आने वाली है। फिल्म को शशांक घोष ने निर्देशित किया है। 

अब खबर है कि इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपना वजन 4 किलो तक बढ़ा लिया था। इस बात की जानकारी उनके फिटनेस ट्रेनर समीर जौरा ने दी।

उन्होंने बताया कि फ्रेडी में अपने किरदार को जीवंत करने के लिए कार्तिक को अपने वजन को बढ़ाने की जरूरत थी और इसके लिए उन्होंने काफी सुपरवाइज्ड और सुरक्षित तरीके को अपनाया। अंततः वह निश्चित समय में अपने वजन को 14 किलो तक बढ़ाने में सफल रहे। 

उन्होंने आगे बताया, ‘कार्तिक का डेडिकेशन अविश्वसनीय है। क्योंकि वह जेनेटिकली लीन हैं, इसके बाद भी तय समय में इतना वजन बढ़ाना बेहद शानदार है। अब अगली फिल्म के लिए वह तेजी से वजन घटाने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं।’

यह भी पढ़ें – ‘हिंदी मीडियम’ फेम सबा कमर के खिलाफ पाकिस्तान के एक कोर्ट ने तय किए आरोप

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें