होम बॉलीवुड Special Ops 1.5: The Himmat Story में 15 साल के बच्चे के...

Special Ops 1.5: The Himmat Story में 15 साल के बच्चे के रूप में भी दिखेंगे केके मेनन

397
0

डिज्नी+हॉटस्टार की लोकप्रिय वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी  (Special Ops 1.5: The Himmat Story) आगामी 12 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस शो के पहले पार्ट को लोगों का खूब प्यार मिला था।

बता दें कि स्पेशल ऑप्स 1.5: द हिम्मत स्टोरी  (Special Ops 1.5: The Himmat Story) पहले पार्ट का प्रीक्वल है। जिसमें हिम्मत सिंह का किरदार निभा रहे केके मेनन (KayKay Menon) की कहानी को दिखाया जाएगा कि वह रॉ एजेंट कैसे बने। वह सीरीज में 15 साल के बच्चे के किरदार में भी नजर आएंगे। 

बता दें कि शो के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आया और वे बेसब्री से शो का इंतजार कर रहे हैं। 

शो को लेकर मेनन काफी उत्साहित हैं और कहते हैं कि इसमें थोड़ा यंग दिखने के लिए एक खास तकनीक का उपयोग किया गया है। जो सफल रहा है। 

शो में के के मेनन के अलावा शो में आफताब शिवदासानी, गौतमी कपूर, विनय पाठक, परमीत सेठी, केपी मुखर्जी, ऐश्वर्या सुष्मिता, शिव ज्योति राजपूत, मारिया रयाबोशपका, विजय विक्रम सिंह और शांतनु जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें – श्वेता तिवारी ने बेटी पलक के पहले गाने का फर्स्ट लुक किया जारी, देखें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें