होम बॉलीवुड कुमार सानू के जन्मदिन के मौके पर लगा महागायकों का जमावड़ा

कुमार सानू के जन्मदिन के मौके पर लगा महागायकों का जमावड़ा

373
0

स्टार सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) ने हाल ही में अपना 64वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के यहाँ एक छोटी-सी पार्टी को रखा गया। इस पार्टी में अलका याग्निक और सोनू निगम जैसे कई स्टार सिंगर शामिल हुए। 

सभी गायकों को सोफे पर बैठ कर कुमार सानू (Kumar Sanu) के लिए “हैप्पी बर्थडे” सॉन्ग गाते देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू ने लिखा, “अलका जी के साथ अभिजीत दा के घर पर सानू दा का स्पेशल डे.. रिस्पेक्टेड सीनियर्स के साथ खुशनुमा पल.”

बता दें कि अपने करियर में कुमार सानू ने 1990 के दशक में ‘मेरा दिल भी कितना पागल है’, ‘दिल का आलम’, ‘सोचेंगे तुम्हें प्यार’, ‘एक लड़की को देखा’  ‘ये काली काली आंखें’,और ‘बाजीगर ओ बाजीगर’ जैसे कई सुपरहिट गाने दिए और उनका जलवा आज भी बरकरार है।

यह भी पढ़ें – 42 साल के हुए सिनेमा जगत के बाहुबली प्रभास, जानिए उनकी जिंदगी की खास बातें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें