होम बॉलीवुड आमिर खान और उनकी टीम पर लगा गंदगी फैलाने का आरोप, सफाई...

आमिर खान और उनकी टीम पर लगा गंदगी फैलाने का आरोप, सफाई में बोले – अधिकारी आकर चेक कर लें

571
0
Laal Singh Chaddha

हिन्दी सिनेमा से सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग लद्दाख में चल रही है। 

इसी बीच आमिर खान और उनकी टीम पर फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रदूषण फैलाने के आरोप लग रहे हैं। इसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना भी हो रही है।

मामले को बढ़ता देख कर, आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की ओर से सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया गया। जिसमें कहा गया है कि ये आरोप पूरी तरह से गलत हैं और वे शूटिंग के दौरान साफ-सफाई का पूरा ध्यान रख रहे हैं।

बयान में कहा गया है कि वे शूटिंग स्ठल की साफ-सफाई के लिए एक टीम अपने पास रखते हैं, जो दिन के अंत में यह सुनिश्चित करता है जो जगह उन्हें मिला है, वह पूरी तरह साफ रहे।

Laal Singh Chaddha

बयान में आगे कहा गया है कि शूटिंग स्थान पर गंदगी को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही है। वे इस तरह के दावों का खंडन करते हैं। यदि किसी को शक है, तो अधिकारी यहाँ कभी भी जांच के लिए आ सकते हैं।

यह मामला तब सोशल मीडिया पर बढ़ने लगा, जब किसी शख्स ने लद्दाख के वाखा गांव का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को देख कर लगता है कि गांव में शूटिंग की वजह से काफी गंदगी फैल गई। 

बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) फिल्म को अद्वैत चंदन निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म आमिर के अलावा नागा चैतन्य और करीना कपूर जैसे कलाकार भी हैं। 

फिल्म ऑपरेशन ब्लू स्टार और बाबरी मस्जिद के विध्वंस पर आधारित यह फिल्म 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिन्दी रीमेक है।

यह भी पढ़ें – माँ बनी दीया मिर्चा, समय से दो महीने पहले हुआ बेटा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें