होम बॉलीवुड प्रियंका चोपड़ा की वजह से कभी काम नहीं मिला: मीरा चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा की वजह से कभी काम नहीं मिला: मीरा चोपड़ा

448
0
Meera Chopra

अपनी खूबसूरती और अभिनय से पूरी दुनिया में नाम कमाने वाली प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। 

हाल ही में मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ‘द टैटू मर्डर्स’ वेब सीरीज में नजर आई थी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुए इस मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर में वह एक पुलिस वाले की भूमिका में थीं, जिसे लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है।

इसके अलावे, मीरा इन दिनों एक और वजह से काफी चर्चा में हैं कि उन्होंने एक बयान दिया है कि इंडस्ट्री में काम पाने के लिए, सिर्फ प्रियंका चोपड़ा जैसी हस्ती की बहन होना ही सब कुछ नहीं है और उन्होंने इसकी वजह से कभी काम नहीं मिला।

Meera Chopra

उन्होंने अपने संघर्षों के बारे में बताया कि जब वह हिन्दी सिनेमा में डेब्यू कर रही थीं, तो हर तरफ एक ही चर्चा थी कि प्रियंका चोपड़ा की बहन भी आ रही हैं। लेकिन, वास्तविकता यह है कि उन्हें अभी तक जो भी काम मिला, अपनी काबिलियत से मिला।

वह आगे कहती हैं कि उन्हें किसी फिल्म मेकर ने यह देख कर फाइनल नहीं किया कि वह प्रियंका की बहन हैं। हाँ, यह जरूर है कि उनकी वजह से लोगों ने उन्हें गंभीरता से लिया कि वह एक ऐसे परिवार से आती हैं, जो फिल्मों को समझता है।

यह भी पढ़ें – 42 के हुए शरमन जोशी, जानिए उनकी जिंदगी के कुछ खास पहलू

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें