होम बॉलीवुड ‘पतली कमरिया’ डांस सांग से धमाल मचाने को तैयार मौनी रॉय, सामने...

‘पतली कमरिया’ डांस सांग से धमाल मचाने को तैयार मौनी रॉय, सामने आया फर्स्ट लुक

592
0
Mouni Roy

फिल्म अभिनेत्री मौनी राय (Mouni Roy) जल्द ही म्यूजिक वीडियो ‘पतली कमरिया’ में नजर आने वाली हैं। इस डांस सांग को तनिष्क बागची ने लिखा है और इसे कंपोज भी उन्होंने ही किया है। 

इस गाने को लेकर मौनी राय (Mouni Roy) ने मीडिया को कहा, “जब मैंने पहली बार ट्रैक सुना, तो मैं इससे काफी आकर्षित हुई। भारतीय और पश्चिमी संगीत के कंपोजिशन ने मुझे जकड़ लिया, मुझे डांसिंग बहुत पसंद है और यह गाना हर किसी को नाचने को मजबूर कर देगा।”

Mouni Roy

बता दें कि मौनी राय के इस गाने को दुबई में शूट किया गया है। इसके डायरेक्टर अरविंद खैरा हैं। वहीं, गाने को शाजिया और पीयूष ने कोरियोग्राफ किया है और आवाज दी है तनिष्क बागची, सुख-ई और परम्परा टंडन ने। यह गाना यूट्यूब पर 16 मार्च 2021 को रिलीज होगा।

https://www.instagram.com/p/CMRpQiwBfUu/?

बता दें कि मौनी राय ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘देवों के देव .. महादेव’ और ‘नागिन’ जैसे शो साथ टीवी में अपनी पहचान बनाई थी। इसके अलावा, वह गोल्ड, मेड इन चाइना, रोमियो अकबर वाल्टर जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें – पूजा भट्ट की ‘बॉम्बे बेगम्स’ पर गिरी गाज, बाल आयोग ने की Netflix से रोक लगाने की माँग

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें