होम बॉलीवुड A Thursday में प्रेग्नेंट कॉप की भूमिका में नजर आएंगी नेहा धूपिया,...

A Thursday में प्रेग्नेंट कॉप की भूमिका में नजर आएंगी नेहा धूपिया, फोटो वायरल

445
0

दिग्गज फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया (Neha Dhupia) जल्द ही ‘ए थर्सडे’ (A Thursday) फिल्म में नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री ने कुछ देर पहले ही फिल्म से अपने पहले लुक को शेयर किया है, जिससे लग रहा है वह फिल्म में एक गर्भवती पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आने वाली हैं।

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने अपने सोशल मीडिया पेज पर तीन तस्वीरों का साझा किया हैं। इस फिल्म में वह एसीपी कैथरीन अल्वारेज नाम की एक गर्भवती पुलिस वाले की भूमिका में नजर आने वाली हैं। लोगों को उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

बता दें कि इस फिल्म को बेहजाद खंबाटा निर्देशित कर रहे हैं और फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी, ब्लू मंकी फिल्म्स के साथ मिल कर बना रही है। यह फिल्म गुरूवार को होने वाली अकल्पनीय घटनाओं पर आधारित है।

इस फिल्म में नेहा धूपिया के अलावा यामी गौतम, डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी और माया सराओ जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं। फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है।

यह भी पढ़ें – फैन ने परिणीति से पूछा, क्या रणवीर बन गए हैं पापा? जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें